6 साल में पांच हत्या, बंगाल और महाराष्ट्र में कत्ल को अंजाम देने वाला बेंगलुरु से गिरफ्तार

4 1 23
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो 2002 से 2008 के बीच पांच हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. इनमें से चार हत्याएं पश्चिम बंगाल में और एक महाराष्ट्र के वसई में हुई थी. आरोपी बीते कई सालों से फरार था और अलग-अलग नामों से देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपकर रह रहा था.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी की पहचान निरंजन कुमार उर्फ रंजन उर्फ राजू उर्फ अक्षय विजय शुक्ला (44) के रूप में हुई है. उसे मीरा-भायंदर-वसई-विरार (MBVV) पुलिस की क्राइम यूनिट ने पकड़ा है.

2008 में वसई में की थी हत्या

अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने बताया कि 27 मार्च 2008 को आरोपी ने मनोज राजबिहारी शाह (25) की हत्या कर दी थी. दोनों के बीच एक दीवार निर्माण को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान निरंजन कुमार ने पहले शाह के सिर पर वार किया, फिर उसे नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर मार डाला. इस हत्या का मामला माणिकपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

2002 में बंगाल में की थी परिवार की नृशंस हत्या

इससे पहले 6 फरवरी 2002 को पूर्वी मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) के हल्दी इलाके में उसने अपने ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मारे गए लोगों में उसकी सौतेली मां गीताकुमारी शुक्ला, 7 साल की सौतेली बहन पूजा कुमारी, 6 साल की सौतेली बहन प्रियंका कुमारी और 2 साल का सौतेला भाई मान शामिल थे.

Advertisement

देशभर में अलग-अलग नामों से छिपा था आरोपी

हत्या के बाद आरोपी नवी मुंबई, ठाणे और वसई समेत देश के कई हिस्सों में बदले हुए नामों से रह रहा था. वह पुलिस से बचने के लिए बार-बार जगह बदलता रहा. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके में रह रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ध्यान-साधना और एकांत... अध्यात्म की खोज में निकले एक संन्यासी की यात्रा है हिमालय में 13 महीने

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now